16 अक्टूबर से शुरू होगा T20 वर्ल्ड कप, 13 नवंबर को होगा फाइनल
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत इस साल अक्टूबर में होगी. 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मैच होगा, 13 नवंबर को फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पूरे टूर्नामेंट को ग्रुप स्टेज और सुपर-12 में बांटा गया है।
Group A में श्रीलंका, नामीबिया और दो क्वालीफायर टीम हैं. वहीं ग्रुप B में वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और दो क्वालीफायर टीम हैं.
इन दोनों ग्रुप के टॉप-2 टीम को सुपर-12 में खेलने का मौका मिलेगा.
अब बात करते हैं सुपर-12 स्टेज की. टूर्नामेंट के सुपर-12 स्टेज में 8 टीम अपनी जगह पहले से ही बना चुकी हैं। ये वो टीम हैं जो 2021 T20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीम हैं।
ये टीमें हैं-इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफ़ग़ानिस्तान, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश.
अब सुपर-12 में इन 8 टीमों के अलावा ग्रुप A और ग्रुप B की टॉप-2 भी शामिल हो जाएंगी. सुपर-12 को दो ग्रुप में बांटा गया है.
- ग्रुप-1 में इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफ़ग़ानिस्तान, ग्रुप A की विजेता और ग्रुप B की उपविजेता टीम होगी.
- ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप B की विजेता और ग्रुप A की उपविजेता टीम होगी।
ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा T20 वर्ल्ड कप 2022
ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में होगा। ऑस्ट्रेलिया में कुल सात जगहों पर टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। जिलॉन्ग शहर के कर्डिनिया पार्क में पहले राउंड के छह मुक़ाबले खेले जाएंगे। वहीं बोबार्ट के बेलेरिव ओवल में कुल नौ मैच खेले जाएंगे, जिसमें से पहले दौर में छह और सुपर 12 स्टेज के तीन मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा सुपर 12 के बाकी मुक़ाबले इन स्टेडियमों में खेले जाएंगे:
- द गाबा, ब्रिस्बेन
- पर्थ स्टेडियम, पर्थ
- एडिलेड ओवल, एडिलेड
- सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न