सड़क सुरक्षा संबंधी गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए 2 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी
NCR Times Jaipur. परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ( Transport & Road Safety Department) द्वारा सार्वजनिक सेवायानों के लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस एवं आपात बटन के लिए 2 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के आयुक्त श्री कन्हैया लाल स्वामी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में समर्पित सड़क सुरक्षा कोष संचालन समिति की बैठक में यह स्वीकृति जारी की गई है।