♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

निमाई सोसायटी में मनाया गया योग दिवस

 

भिवाड़ी। कस्बे के अलवर बाईपास पर स्थित निमाई सोसायटी में निमाई ग्रीन वेलफ़ेयर एसोसिएशन की ओर से योग दिवस उत्साहपूर्वक के साथ योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजन में blue ten India pvt ltd, BMC infra pvt ltd, Mohit kisan pipe, Dass,and Cool air, cool life ने सहयोग किया।  मुख्य आयोजक निमाई आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष कोच हंसराज थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में  निमाई ग्रीन वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष अजीत यादव व उनकी टीम के अलावा तेजपाल गर्ग, अजीत टोकस, सुभाष जोशी, मुंसीराम शर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे। योग प्रशिक्षक निशांत कुमार ने योगाभ्यास करवाया। पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र यादव ने जीवन मे योग का महत्व बताया। निमाई ग्रीन सोसायटी के जीएम एस एस चौहान की देखरेख में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।

एमटीआई फैक्ट्री में योग दिवस पर हुए कार्यक्रम

विश्व यिग दिवस के मौके पर कहरानी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एमटीआई प्रा.लि. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने योग किया। इस दौरान भारतीय योग संस्थान के प्रशिक्षक उपस्थित थे। एमटीआई कंपनी के जापानी सलाहकार व निदेशक R Akatani ने बताया कि काम के साथ-साथ योग महत्वपूर्ण है। कंपनी के उत्पादन प्रमुख मिस्टर विटर ने बताया कि हर व्यक्ति को योग के जरिये स्वस्थ रखा जा सकता है। कंपनी के एचआर हेड संतोष मिश्रा ने कहा कि योग से मनुष्य मानसिक, सामाजिक, पारिवारिक व आर्थिक खुशियां प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर दिशा, छाया, अजय,आरिफ, पुष्पेंद्र एवं चन्द्रेश समेत समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

 

एमटीआई कंपनी में योग करते कर्मचारी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129