♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रामपुर व आजमगढ़ में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 23 को डाले जाएंगे वोट

लखनऊ। यूपी के रामपुर व आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए आज शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। दोनों सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर 23 जून को वोट डाले जाएंगे।  रामपुर से समाजवादी पार्टी ने आसिम रजा को मैदान में उतारा है। सपा उम्मीदवार असीम राजा पिछले चार दशकों से आजम खां के सहयोगी रहे हैं जबकि भाजपा ने यहां से घनश्याम लोधी को प्रत्याशी बनाया है। लोधी भी समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य रह चुके हैं।  बसपा ने यहां अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। रामपुर में आसिम रजा को जिताने के लिए आजम खान कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उन्हें अवाम का भरपूर समर्थन मिल रहा है। सपा के गढ़ में सेंधमारी करने के लिए भाजपा ने प्रचार की कमान संसदीय कार्य व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को सौंपी है। आजमगढ़ में प्रचार का जिम्मा कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को दिया गया है। दूसरी ओर इन दोनों जिलों में शराब, बीयर व भांग की दुकानें भी बंद करवा दी जाएंगी जो  23 जून की शाम को मतदान सम्पन्न होने के बाद ही खुल सकेंगी।

उधर आजमगढ़ लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुक़ाबला देखने को मिल रहा है। सपा ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा ने भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ को टिकट दिया है तथा पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली बसपा के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं। निरहुआ को जिताने के लिए भाजपा ने यूपी के मंत्रियों की फौज उतार दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व पूर्व मंत्री आजम खान सहित दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यहां बता दें कि आजमगढ़ समाजवादी पार्टी का गढ़ है और यहां की सभी दस सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है और धर्मेंद्र यादव को हराना निरहुआ के लिए आसान नहीं होगा। बसपा उम्मीदवार कितने मुस्लिम वोट काटते हैं, इसका भी उपचुनाव के नतीजे पर असर पड़ेगा।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

केंद्र सरकार के कामकाज से क्या आप सहमत हैं

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129