श्रीराम पिस्टन्स ने मनाया योग दिवस, कर्मचारियों को बताए योग के फायदे
भिवाड़ी। औद्योगिक नगरी में योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। आवासीय सोसायटीज, पार्कों व औद्योगिक इकाइयों में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने योगाभ्यास किया। पथरेड़ी स्थित श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड में सोमवार अलसुबह योग दिवस पर योग शिविर आयोजित किया गया। योग गुरु पंकज सोनी ने कर्मचारियों को योगाभ्यास करवाया तथा योग से होने वाले फायदे बताते हुए नियमित रूप से योग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से शरीर में किसी भी तरह की बीमारी नहीं होती है शरीर हमेशा चुस्त रहता है। श्रीराम पिस्टन्स की तरफ से ‘ करो योग-रहो निरोग’ को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर योग शिविर आयोजित किया जाता है। योग शिविर में विनोद सिन्हा, अक्षय जैन व नवीन सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
हिलव्यू गार्डन में रेसिडेंटस ने किया योग
8 वें विश्व योग दिवस के उपलक्ष पर हिल व्यू गार्डन सोसायटी परिसर में हिल व्यू गार्डन आर एवम् भारतीय योग संस्थान के तत्वाधान में योग शिविर लगाया गया। आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मां भारती के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। भारतीय योग संस्थान द्वारा प्रशिक्षित शिक्षक शीला चौहान, दीपक मिश्रा, सुनील शर्मा, सुशील जोशी, हिल व्यू गार्डन RWS के अध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष अमलेश शर्मा, मुनीश गुप्ता, सुरेंद्र झा, वीरी सिंह, सुनील यादव, राजीव, महेंद्र, साधक अंजली गुप्ता, नवीन चौहान, जगदीप कंबोज, अभिनव मिश्रा, ए के सिंह एवम् सैकड़ों साध ने भाग लिया।