टेरा एलिगेंस आरडब्ल्यूएस कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
भिवाड़ी। कस्बे के मटीला पुलिस चौकी के पास स्थित टेरा एलिगेंस सोसायटी के रेसिडेंटस वेलफेयर सोसायटी की प्रबंध कार्यकारिणी को रविवार को शपथ दिलाई गई। निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार महासचिव हिल व्यू गार्डन के मार्गदर्शन में आरडब्ल्यूएस का चुनाव गत 12 जून को हुआ था, जिसमें अध्यक्ष दिलीप ठाकुर को चुना गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, महासचिव दिनेश कुमार, सहसचिव सुरजीत मंडल, संदीप गौतम, धनंजय सिंह, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र कटारे, सदस्य सुजय उकील, रवि कुमार, सुभाष कुशवाह, विकास सिंह, मनोज दुबे, विनय कुमार चुने गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर्ष यादव महामंत्री बीजेपी अलवर उत्तर व विशिष्ट अतिथि एवं निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सभी सदस्यों को संविधान की शपथ दिलाई। इसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष विनोद यादव ने नई कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपापा। कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश ने किया।