ट्रक चालक ने रची लूट की झूठी साज़िश, 23 लाख रुपए का माल खुर्दबुर्द करने का आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
भिवाड़ी। चौपानकी थाना पुलिस ने 23 लाख रुपए के माल को बेचकर मालिक को लूट की झूठी सूचना देने के आरोपी ट्रक चालक बिजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दिल्ली के मायापुरी से 41 टन बिलेट इंगट बरामद कर लिया है। ट्रक चालक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर माल को खुर्द बुर्द करने की वारदात को अंजाम दिया था। चौपानकी एसएचओ ने बताया कि दिल्ली के शालीमार बाग निवासी नितेश बेरीवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह दिव्यांगना एंटरप्राइजेज का मालिक है तथा बिलेट इंगट सप्लाई का काम करता है। उसकी कंपनी दुर्गापुर बंगाल की फर्म एसपीएस स्टील रोलिंग मिल्स से माल लोड कर सप्लाई करती है। उसने गत 9 जून को ट्रेलर नम्बर RJ 32 GC 2815 के चालक मुंडावर के जिंदोली निवासी बिजेंद्र सिंह को 41,820 किलो इंगट भरवाकर कहरानी के लिए रवाना किया था। गत 14 जून को बिजेंद्र सिंह से बात हुई तो उसने बताया कि नूंह के पास पहुंच गया हूं लेकिन 17 जून को भी माल कहरानी नहीं पहुंचा। इसके बाद वह तलाश करते हुए आया तो चालक ने बताया कि सारेखुर्द गांव के पास बोलेरो में चार लोग आए तथा 16 जून की सुबह उससे ट्रक, मोबाईल व पांच हजार रुपए छीन लिया तथा उसे पटककर भाग गए।
आर्थिक तंगी की वजह से रची लूट की झूठी कहानी
चौपानकी एसएचओ ने ट्रक चालक से पूछताछ किया तो बिजेंद्र ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है। इस कारण उसने घटना को अंजाम दिया है। वह बंगाल के दुर्गापुर से 41 टन इंगट लेकर कहरानी के लिए रवाना हुआ था लेकिन दिल्ली पहुंचने पर उसने मोबाईल को यमुना नदी में फेंक दिया जिससे मालिक का उससे संपर्क नहीं हो सके। दिल्ली के मायापुरी में उसने 9 लाख रुपए में माल बेच दिया तथा सुनसान जगह पर ट्रक खड़ा पर चौपानकी आ गया। इसके बाद उसने अज्ञात चार-पांच लोगों द्वारा आगे गाड़ी लगाकर माल सहित ट्रक छीनकर ले जाने व मारपीट कर मोबाईल एवं नकदी ले जाने की जानकारी मालिक नितेश को दी। चौपानकी थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 41 टन इंगट व ट्रक बरामद कर लिया है।