आमजन के लिए फायदेमंद हैं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं : यादव
भिवाड़ी। आईशर ट्रेक्टर के टपूकड़ा स्थित डीलर की ओर से स्थानीय गुलमोहर वाटिका में शनिवार को किसान मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा अलवर उत्तर के जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव थे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई योजनाओं से अवगत करवाया। यादव ने कहा कि किसान सम्मान निधि, एफपीओ, किसान बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या योजना व अग्नि वीर योजना से देशवासियों को लाभ मिलेगा तथा समाज के सभी वर्गों का उत्थान होगा। किसान सम्मेलन में टपूकड़ा व आसपास के किसानों ने हिस्सा लिया।
