भिवाड़ी में कल 7 घण्टे रहेगा पावर कट
भिवाड़ी। जयपुर डिस्कॉम की ओर से आवश्यक मरम्मत के कारण रविवार को सात घण्टे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। डिस्कॉम एईएन ने बताया कि अजंता चौक स्थित 220 केवी जीएसएस पर आवश्यक रखरखाव किया जाएगा। इस कारण रविवार सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक 220 केवी जीएसएस से निकलने वाले सभी 31 केवी जीएसएस की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इससे रामपुर मुंडाना, घटाल, हरचंदपुर, कहरानी, मुंडाना मेव क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। इसके अलावा 33 केवी फीडर नम्बर एक दो, तीन, KEI, BKT, चौपानकी फीडर संख्या एक, दो, तीन से जुड़े समस्त 33 केवी के उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति नहीं होगी।
खुशखेड़ा में भी छह घण्टे रहेगी बिजली बंद
खुशखेड़ा औद्योगिक में भी रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। डिस्कॉम एईएन ने बताया कि आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत के कारण 33 केवी जीएसएस होंडा चौक, खुशखेड़ा से निकलने वाले 11 केवी फीडर नम्बर दो की सप्लाई सुबह दस बजे से दोपहर बाद चार बजे तक बंद रहेगी।