देश में जारी है ‘अग्निपथ’ पर बवाल, शांत नहीं हुआ युवाओं का आक्रोश
भिवाड़ी। केंद्र सरकार की ओर से लाई जा रही सेना भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश भर के युवाओं में अग्निपथ को लेकर आक्रोश व्याप्त है और वे पुरानी भर्ती योजना लागू करने की मांग कर रहे हैं। कई स्थानों पर बसों व ट्रेनों में आग लगा दी गई है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। राजस्थान की राजधानी जयपुर जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, अजमेर व श्रीगंगानगर सहित अन्य हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। कई स्थानों पर प्रदर्शनकारी युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। विपक्षी दल व नौजवान जहां अग्निपथ का विरोध कर रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार व भाजपाई इस योजना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बहरोड़ में युवाओं ने सेना की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में प्रदर्शन किया तथा दिल्ली जयपुर हाइवे पर तोड़फोड़ व आगजनी किया।प्रदर्शन इर रहे युवाओं को पुलिस को ने समझाइश करने का प्रयास किया, तभी उन्होंने पथराव शुरू कर दिया लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं को खदेड़ कर हाईवे को खाली करवाया। इस दौरान दिल्ली जयपुर हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

अग्निवीरों का कहना है कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। नौजवान सेना में भर्ती होने के लिए कई वर्षों से कठिन मेहनत कर रहे हैं लेकिन उन्हें अब केवल 4 साल के लिए सेना में भर्ती करने का छलावा किया जा रहा है। चार साल खराब करने के बाद युवाओं को कहीं भी नौकरी नहीं मिल पाएगा उसका भविष्य अंधकार में हो जाएगा। सरकार को इस योजना को वापस लेकर पुरानी भर्ती योजना को बहाल करना चाहिए। बहरोड़ पुलिस उपाधीक्षक आनंद राव ने बताया कि युवाओं के द्वारा हाईवे को जाम करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवाओं की भीड़ को तितर-बितर कर आवागमन बहाल करवाया गया है।