भिवाड़ी में लांच हुई हुंडई की नई एसयूवी ‘वेन्यू’
भिवाड़ी। हुंडई कंपनी की नई एसयूवी ‘वेन्यू’ को भिवाड़ी (Bhiwadi) स्थित JMV Hundayi शोरूम में आयोजित कार्यक्रम में लांच किया गया। मुख्य अतिथि बीएमए प्रेसिडेंट सुरेंद्र सिंह चौहान, मानद सचिव जसवीर सिंह, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने फीता काटकर नई कार को लांच किया। जनरल मैनेजर बी एल बागड़िया ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह एसयूवी पेट्रोल व डीजल के तीन विकल्प में आएगी और इसमें नेचुरल साउंड के साथ प्रीमियम साउंड, जीपीएस नेविगेशन, सनरूफ व डिजिटल स्पीडो मीटर आदि आकर्षक फीचर दिए गए हैं। हुंडई ने ‘वेन्यू’ आकर्षक इंटीरियर बनाने में इनोवेटिव तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस मौके पर संजय शर्मा, सुनील जांगड़ा सहित JMV के अन्य स्टॉफ मौजूद थे।