नीमराना में होटल संचालक से मंथली मांगने के तीन आरोपी गिरफ्तार
नीमराना पुलिस ने कॉल कर फिरौती मांगने व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नीमराना एसएचओ विक्रम सिंह ने बताया कि रेवाड़ी जिले के धारुहेड़ा थाना क्षेत्र के नंदरामपुर बॉस निवासी सचिन पुत्र सुरजन सिंह हाल मैनेजर टोकस होटल नीमराना ने मामला दर्ज करवाया था कि गत 15 जून को एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को युवराज टाईगर गैंग का आदमी बताते हुए मंथली पहुंचाने की बात कही। फोन करने वाले बदमाश ने मंथली नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। होटल मैनेजर सचिन ने बताया कि मंथली मांगने की रिकॉर्डिंग कर ली गई है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई मदनलाल को जांच सौंपी। भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह ने फिरौती मांगने के आरोपियों को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर प्रेमप्रकाश के नेतृत्व में गठित डीएसटी टीम को जिम्मेदारी सौंपी और गुरुवार को पुलिस ने शाहजहांपुर में दबिश देकर फिरौती मांगने वाली गिरोह के सरगना सानोली निवासी जोगेंद्र यादव पुत्र महेंद्र यादव, राजकुमार पुत्र सत्यप्रकाश व धर्मेंद्र पुत्र अमीलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों को पकड़ने में डीएसटी कॉन्स्टेबल संजय धनखड़ की अहम भूमिका रही। बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।