भिवाड़ी के समतल चौक के पास पुलिस चेकपोस्ट का हुआ शुभारम्भ
भिवाड़ी कस्बे के समतल चौक के पास स्वर्णकार एवं सर्राफ़ एसोसिएशन के सहयोग से पुलिस चेक पोस्ट स्थापित की गई है। चेकपोस्ट का शुभारम्भ गुरुवार को बीड़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहिताशव सिंह तोमर और पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार के सानिध्य में भिवाड़ी मोड़ चौकी इंचार्ज रजनी ने फीता काटकर किया। एसपी ने बताया कि समतल चौक के पास बाजार व अस्पताल होने के कारण यह यहां हमेशा लोगों की भीड़ रहती है। पुलिस चौकी के बनने से आमलोगों को सहूलियत मिलेगी व अपराधियों में भय रहेगा। चौकी पर पुलिसकर्मी सिग्मा के साथ मुस्तेदी से ड्यूटी करेंगे। स्वर्णकार एवं सर्राफ़ एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि क्राइम कंट्रोल के लिए यहां चौकी बनवाई गई है। व्यापारी हमेशा भिवाड़ी पुलिस के सहयोग लिए तैयार है।
इस चौकी के बनने से व्यापारियों में अब भय का माहौल नही रहेगा। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक जसवीर सिंह, भिवाड़ी एसएचओ जितेंद्र सिंह सोलंकी सहित व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुनील तायल, महेंद्र मंगला, आनंद अग्रवाल, राहुल बंसल, राकेश तायल, विनोद गोयल, दीपक दायमा, शिवकुमार गेरा, सूबे सिंह, रामकुमार सरपंच, ग्यारसी राम गुप्ता, सतीश बंसल, राजू गोयल, प्रमोद सोनी, गोविंद सोनी शिव कुमार सोनी,विनोद सोनी,अनेक व्यापारी मौजूद थे।