पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चल रही राजस्थान की बिना परमिट अवैध बस पहुंची पुलिस थाने, बस में क्षमता से अधिक सवारियां मिलने पर हुई कार्रवाई
अवैध बस संचालक किस तरह मुसाफिरों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं इसका नजारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दिखाई दे रहा है। परिवहन विभाग ने अधिक सवारियों के संदेह में राजस्थान के भिवाड़ी की एक बस की जांच की गई तो उसमें इतनी अनियमितता मिली कि अधिकारी दंग रह गए। अधिकारियों ने इसके बाद बस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही प्रति यात्री हजार रुपये भी वसूला गया और बस को कंधरापुर थाने में खड़ा कराने के बाद यात्रियों को रोडवेज की बस से आगे की ओर रवाना कर दिया गया।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दुल्लहपार चकिया के पास सोमवार की दोपहर में संभागीय परिवहन विभाग की टीम ने बिना परमिट की ओवर लोड सवारियों को लेकर जा रही राजस्थान के भिवाड़ी की बस को सीज किया है। बस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। उसमें सवार यात्रियों को रोडवेज बस से विभाग ने भेजवाया। बलिया से बस सवारी लेकर राजस्थान के लिए निकली थी। आरटीओ प्रवर्तन आरएन की नजर बस पर पड़ गई। उन्होंने गाड़ी का रोक कर चेक किया। एआरटीओ प्रवर्तन की जांच में बस का यूपी में चलने का परमिट नहीं मिला। बस में 48 सवारियों को बैठने की क्षमता थी। एआरटीओ प्रवर्तन संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बस में 10 से 12 सवारी अधिक थे। बस में इमरजेंसी गेट नहीं था। अग्निशमन यंत्र भी गायब मिला। प्रति यात्री एक हजार रुपये किराया वसूला गया था। बस को कंधरापुर थाने में खड़ा करा दिया गया है। उसमें सवार यात्रियों को रोडवेज की बस से भेजा गया है। बताया कि लगभग एक लाख रुपये का जुर्माना लगा है। चालक कोई परमिट नहीं दिखा पाया। अधिकारियों के अनुसार ट्रैवल एजेंसियां कमाई के चक्कर में यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रही हैं। एक्सप्रेस वे पर वाहनों की तेज रफ्तार होने की वजह से हादसे की संभावना को देखते हुए जांच के दौरान बस मालिक की ओर से तमाम लापरवाही सामने आई तो विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है।